Wednesday, March 12, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

बजट सत्र में समिति पेश कर सकती है रिपोर्ट

वक्फ संशोधन विधेयक पर सुझाव देने के लिए बनी संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष और भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने सोमवार कहा कि समिति आगामी बजट सत्र में अपनी रिपोर्ट पेश कर देगी। उन्होंने समिति की रिपोर्ट पर आम सहमति बनने का पूरा भरोसा जताया। पाल ने कहा, जेपीसी पिछले छह महीनों से लगातार विचार-विमर्श कर रही है। देशभर में हितधारकों के साथ बैठकें की जा रही हैं। हम बजट सत्र में रिपोर्ट पेश करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि हम आम सहमति पर पहुंचेंगे और अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे। पिछली बार हमें इसे शीतकालीन सत्र में पेश करना था लेकिन इसे बढ़ा दिया गया। वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 का उद्देश्य डिजिटलीकरण, बेहतर ऑडिट, बेहतर पारदर्शिता और अवैध रूप से कब्ज़े वाली संपत्तियों को वापस लेने के लिए कानूनी तंत्र जैसे सुधारों को पेश करके इन चुनौतियों का समाधान करना है। आम सहमति न बन पाने से शीतसत्र में जेपीसी रिपोर्ट पेश नहीं कर पाई थी और इसे बजट सत्र तक के लिए बढ़ा दिया गया था। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चलने वाला है।

Popular Articles