डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं भारतीय समय अनुसार, वे आज रात राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। 20 जनवरी को उनके शपथ ग्रहण समारोह से पहले औपचारिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो चुकी है। इसी कड़ी में ट्रंप ने अर्लिंग्टन नेशनल सेमेट्री जाकर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले अज्ञात अमेरिकी सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और वॉशिंगटन में मागा रैली को संबोधित किया
डोनाल्ड ट्रंप अपने पिछले कार्यकाल की तुलना में ज्यादा ताकतवर राष्ट्रपति साबित होंगे। इसकी वजह है अमेरिका में ट्रंप को मिल रहा भरपूर समर्थन। ट्रंप के फैसलों पर पूरी दुनिया की नजरें रहेंगी। खासकर टैरिफ को लेकर ट्रंप का रुख कैसा रहेगा, इसे लेकर पूरी दुनिया में आशंका का माहौल है। साथ ही अवैध आव्रजन पर ट्रंप का रुख सख्त रहने वाला है। पहले ही दिन ट्रंप कई कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे, जिनमें अमेरिकी की सीमाओं पर आपातकाल लागू किया जाएगा और अवैध अप्रवासियों को निर्वासित करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
ट्रंप 2.0 युग आज से
