महाकुंभ की पवित्र धरा पर उत्तराखंड के कलाकार जल संरक्षण का संदेश देंगे। आज (शुक्रवार) प्रयागराज में पंचम वेद क्रिएशन चैरिटेबल ट्रस्ट के कलाकार नुक्कड़ नाटक जलशत्रु की प्रस्तुति देंगे।I
Iनाटक के लेखक और निर्देशक अनुराग वर्मा ने बताया कि नाटक हास्य व्यंग्यात्मक शैली में लिखा गया है। इसमें विश्वस्तरीय मुद्दों जैसे ग्लोबल वार्मिंग, जनसंख्या नियंत्रण कानून, पारिस्थितिकीय असंतुलन आदि को बड़े मनोरंजक तरीके से समाहित किया गया है। टीम के मैनेजर नीतीश नंद किशोर ने बताया, नाटक के अंत में एक प्राकृतिक आपदा के कारण सब कुछ बर्बाद हो जाने के बाद मानव को एहसास होता है कि उसने अपनी भावी पीढ़ी के लिए जीवन के अनुकूल परिस्तिथियों को समाप्त कर दिया है। कहा कि इस नाटक के चयन का मुख्य उद्देश्य शहरों व गांव के लोगों को न केवल गंगा बल्कि संपूर्ण उपलब्ध स्वच्छ जल के स्रोतों पर गहराते संकट से अवगत कराना है। नाटक में भारतीय सिनेमा और टेलीविजन के प्रसिद्ध अभिनेता संदीप यादव व प्रीति चौहान भी अहम भूमिकाओं में हैं। उनके साथ आशीष वर्मा, मानवी नौटियाल, अंशिका जैन, ऋषिराज भट्ट, कुणाल सिंह, विशाल पंत, भारती सूर्यान आदि भी अपना हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे।I