बतौर अमेरिकी राष्ट्रपति अपने अंतिम भाषण में जो बाइडन ने कहा, ‘प्रशासन ने 8 महीने की लगातार बातचीत के बाद युद्धविराम और बंधक समझौते पर सहमति बनाने में सफलता पाई है।’ विदाई भाषण के दौरान अपने चार साल के कार्यकाल का जिक्र करते हुए बाइडन भावुक भी दिखे। गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार देर रात पश्चिम एशिया में शांति बहाली की अहम पहल हुई। इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष विराम की सहमति बन गई है, जिसका वैश्विक नेताओं ने स्वागत किया है। इस्राइल और हमास के बीच युद्ध विराम पर समझौता हो गया है। बुधवार को मध्यस्थ वार्ताकारों ने बताया कि समझौते के तहत शुरुआती छह सप्ताह के लिए युद्ध रोका जाएगा। इसके बाद पूर्ण युद्ध विराम पर चर्चा की जाएगी। कतर की राजधानी में कई सप्ताह तक चली कड़ी बातचीत के बाद हुए इस समझौते में हमास की ओर से बंधक बनाए गए दर्जनों लोगों को चरणबद्ध तरीके से रिहा करने पर सहमति जताई गई है। इस्राइल भी अपने कैद से सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों को रिहा करने के लिए सहमत हो गया है। यही नहीं इस समझौते से अब गाजा में विस्थापित हुए लाखों लोगों अपने घर लौट आएंगे।