Tuesday, July 1, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

राजनीति में युवाओं की भागीदारी पर दिया जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति में युवाओं की भागीदारी पर जोर दिया है। उन्होंने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में कहा कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को राजनीति में शामिल होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में अपना एक मिशन लेकर आना चाहिये ना कि महात्वाकांक्षा के साथ। बता दें कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला पाडकास्ट इंटरव्यू था। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट इंटरव्यू में बतौर पीएम अपने कार्यकाल, दुनिया के वर्तमान हालात और अपने व्यक्तिगत द्रष्टिकोण के साथ ही भारत के रुख और युवाओं की राजनीति में भागीदारी पर खुलकर बात की। वर्तमान वैश्विक हालात के बीच भारत के रुख की बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत तटस्थ नहीं हैं, लेकिन हमेशा से शांति का पक्षधर रहा है। और हम अभी भी अपने उसी रुख पर काबिज हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं पहले भी कई बार ऐसा कह चुका हूं कि हम दुनिया में शांति चाहते हैं।

Popular Articles