Wednesday, February 5, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

गजराज सिंह बिष्ट का जनसंपर्क अभियान ज़ोरदार तरीके से जारी

भारतीय जनता पार्टी के हल्द्वानी मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने  ऐतिहासिक जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं । बिष्ट ने हल्द्वानी के विभिन्न क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाएं और जन संपर्क कार्यक्रम आयोजित किए। वे वार्ड 3 शीशमहल , वार्ड 34 कृष्णाविहार , वार्ड 16 रेलवे बाजार एवं वार्ड 27 अम्बेडकर नगर गांधीनगर में जन संपर्क एवं नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास कार्यों के लिए आगामी 23 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के फूल पर मुहर लगाने को कहा ।

कृष्णाविहार में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए गजराज बिष्ट ने हल्द्वानी तहसील परिसर में नमो भवन निर्माण को अपनी प्राथमिकता बताया और केंद्र सरकार की योजनाओं की सराहना की। उन्होंने राज्य आंदोलन में मातृशक्ति के योगदान को भी याद किया और कहा कि हर उत्तराखंडी ने राज्य निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी।

गजराज बिष्ट ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस अपने सनातनी होने का दिखावा करती है, जबकि उनकी पार्टी ने जमरानी बांध जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स को पूरा किया। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने जमरानी बांध निर्माण को हकीकत बनाने में अहम भूमिका निभाई, जबकि कांग्रेस केवल राजनीति करती रही। अंत में, गजराज बिष्ट ने आगामी नगर निगम चुनावों में हल्द्वानी के विकास के लिए कमल के फूल चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाने की अपील की।

Popular Articles