Wednesday, February 5, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

चीन में बने ड्रोन्स पर प्रतिबंध लगा सकता है अमेरिका

अमेरिका की सरकार चीन में बने ड्रोन्स पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है। अमेरिकी सरकार के इस कदम से चीन बुरी तरह तमतमा गया है और उसने धमकी दी है कि अगर अमेरिका ने चीन में बने ड्रोन्स पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया तो इससे दोनों देशों के बीच का व्यापार भी बाधित हो सकता है। इस मामले से साफ है कि चीन और अमेरिका के बीच जारी प्रतिद्वंदिता बढ़ सकती है और डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के बाद इसमें और तेजी की आशंका है। अमेरिका की बाइडन सरकार ने गुरुवार को बताया कि वे ऐसे नियम बनाने पर विचार कर रहे हैं, जिसके तहत चीन में बने ड्रोन्स के अमेरिका आने को प्रतिबंधित किया जा सकता है। अमेरिका के इस कदम की आलोचना करते हुए चीन ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा की अवधारणा का बहुत ज्यादा विस्तार बताया। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि ‘इस तरह की कार्रवाइयों से सामान्य आर्थिक और व्यापारिक आदान- प्रदान भी बाधित हो सकता है। चीन अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा की अवधारणा को बहुत विस्तार देने का दृढ़ता से विरोध करता है और इससे वैश्विक औद्योगिक और आपूर्ति श्रृंखला भी कमजोर हो सकती है।’ चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने चेतावनी देते हुए कहा कि चीन अपने वैध अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा।

अमेरिकी संसद की चीन की वामपंथी पार्टी के साथ प्रतिस्पर्धा को लेकर गठित द्विदलीय समिति ने बीते दिनों चीन में बने ड्रोन्स को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया था। दरअसल अमेरिका में बीते साल जून में जांच शुरू की गई थी, जिसमें संवेदनशील अमेरिकी सैन्य प्रतिष्ठानों के पास चीनी ड्रोन्स की बढ़ती उपस्थिति पर चिंता जताई गई थी और जासूसी और निगरानी की आशंका जाहिर की गई थी। जांच के बाद अमेरिका के वाणिज्य विभाग ने सूचना और संचार प्रौद्योगिकी और सेवाओं के तहत चीन में बने ड्रोन्स पर प्रतिबंध लगाने पर विचार शुरू कर दिया है।

Popular Articles