Wednesday, February 5, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

फडणवीस के निर्वाचन को कांग्रेस नेता ने हाई कोर्ट में दी चुनौती

कांग्रेस नेता प्रफुल्ल विनोदराव गुडाधे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के विधानसभा चुनाव में निर्वाचन को बॉम्बे हाईकोर्ट में चुनौती दी है। 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गुडाधे नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से फडणवीस से 39,710 मतों से हार गए थे। गुडाधे की तरफ से शनिवार को उनके वकील एबी मून ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। इसमें उन्होंने फडणवीस की जीत में प्रक्रियात्मक चूक का दावा किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कई अनिवार्य प्रावधानों का उल्लंघन हुआ। उन्होंने अदालत से फडणवीस के निर्वाचन को अमान्य घोषित करने का आग्रह किया है।वकील पवन दहाट ने कहा कि तेओस सीट से पराजित पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता यशोमति ठाकुर, उनकी पार्टी के पांच सहयोगियों और एक राकांपा (सपा) नेता ने भी इसी तरह की याचिकाएं दायर की हैं। कोर्ट ने इन आठ में से किसी याचिका को स्वीकार नहीं किया।

Popular Articles