Tuesday, July 1, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

सिलिकॉन वैली में अब ट्रंप की पकड़ बहुत मजबूत

भारतीय अमेरिकी निवेशक आशा जडेजा मोटवानी ने दावा किया है कि नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सिलिकॉन वैली पर मजबूत पकड़ है और अब सिलिकॉन वैली की हर चीज से ट्रंप गहराई से जुड़े हुए हैं। इसकी वजह ये है कि ट्रंप ने सिलिकॉन वैली के कई एंटरप्रेन्योर्स को अपनी सरकार में अहम जिम्मेदारी दी है। अमेरिका की शीर्ष निवेशक आशा जडेजा मोटवानी ने कहा कि ‘सिलिकॉन वैली अब ट्रंप से गहराई से जुड़ी हुई है। मैं अपने साथी निवेशकों और तकनीकी उद्यमियों डेविड सैक्स और श्रीराम कृष्णन आदि के साथ मिलकर स्टार्टअप्स के लिए अनुकूल नियामक प्रणाली विकसित करने के लिए काम करने के लिए उत्साहित हूं।’ ट्रंप ने सिलिकॉन वैली के डेविड सैक्स को व्हाइट हाउस एआई और क्रिप्टो ज़ार के रूप में नामित किया है और भारतीय अमेरिकी श्रीराम कृष्णन को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए वरिष्ठ नीति सलाहकार नियुक्त किया है।मोटवानी, गूगल के शुरुआती निवेशकों में से एक हैं और गूगल के अलावा उन्होंने सिलिकॉन वैली के 100 से भी ज्यादा स्टार्टअप में निवेश किया हुआ है। आशा जडेजा मोटवानी के दिवंगत पति स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर राजीव मोटवानी ने ही गूगल के कंपनी बनने से पहले उसकी एल्गोरिदम को बनाया था और वे गूगल के संस्थापक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन के गुरु थे। मोटवानी, डोनाल्ड ट्रंप के शुरुआती समर्थकों में से एक रही हैं। सिलिकॉन वैली से जुड़े एंटरप्रेन्योर्स को ट्रंप सरकार में अहम जिम्मेदारी मिलने पर खुशी जताते हुए आशा जडेजा मोटवानी ने कहा कि ‘तकनीकी इंडस्ट्री को लीना खान जैसे विचारकों द्वारा बहुत लंबे समय तक परेशान किया गया। अगर उनकी जगह कोई ऐसा व्यक्ति आ जाए जो इस मुश्किल समय में अमेरिकी प्रौद्योगिकी नेतृत्व के रणनीतिक महत्व को समझता हो, तो यह ताजी हवा की सांस होगी।’

Popular Articles