नए साल के जश्न के दौरान न्यू ऑरलियन्स में हुए आतंकवादी हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने आईएसआईएस को लेकर सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अमेरिका आईएसआईएस और अन्य आतंकवादी संगठनों को समाप्त करने के लिए अपने प्रयास जारी रखेगा। राष्ट्रपति ने कहा कि आईएसआईएस का कोई भी ठिकाना नहीं बचेगा। साथ ही बाइडन ने बताया कि हमले में मरने वालों की संख्या 15 हो गई है, जिसमें हमलावर शम्सुद दीन जब्बार भी शामिल है। इस हमले में 35 लोग घायल हुए हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि हम आईएसआईएस और अन्य आतंकवादी संगठनों का पीछा करेंगे और उन्हें अमेरिका में कोई सुरक्षित स्थान नहीं मिलेगा। न्यू ऑरलियन्स में हुए हमले के बाद बंद की गई बॉर्बन स्ट्रीट को गुरुवार को फिर से खोल दिया गया है। न्यू ऑरलियन्स पुलिस अधीक्षक ऐनी किर्कपैट्रिक ने कहा कि अभी मैं आपको बता सकती हूं कि बॉर्बन स्ट्रीट खुला है।राष्ट्रपति बाइडन ने आगे लास वेगास में ट्रम्प इंटरनेशनल होटल के पास हुए साइबरट्रक विस्फोट और न्यू ऑरलियन्स हमले के संभावित संबंधों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि दोनों घटनाओं में इस्तेमाल किए गए वाहन एक ही कार रेंटल प्लेटफ़ॉर्म टुरो से किराए पर लिए गए थे, लेकिन फिलहाल दोनों घटनाओं के बीच कोई स्पष्ट संबंध नहीं मिला है।
बता दें कि लास वेगास की घटना में एक टेस्ला साइबरट्रक में विस्फोट हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात लोग घायल हुए। अधिकारियों ने बताया कि जांच अभी भी चल रही है।
साथ ही बाइडन ने कहा कि हम अपने कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि इस तरह के हमलों को रोकने और आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने में सफलता प्राप्त हो।