Thursday, October 23, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

रुद्रपुर में राजनीतिक घमासान

रुद्रपुर में राजनीतिक सियासत को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। नगर निगम में मेयर पद के निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और उनका भाई संजय ठुकराल अपना पर्चा वापस लेंगे। सीएम धामी से वार्ता के बाद पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और उनके भाई संजय ठुकराल निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भरा पर्चा वापस लेंगे। भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा को चुनाव लड़ाएंगे। समर्थकों से राय के बाद राजकुमार ठुकराल ने यह फैसला लिया है।निकाय चुनाव में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल किसी न किसी वजह से सियासी चर्चा के केंद्र में बने हुए हैं। बुधवार को वे अचानक देहरादून में मुख्यमंत्री और भाजपा संगठन पदाधिकारियों से मिले तो रुद्रपुर का सियासी पारा चढ़ गया। ठुकराल की मुलाकात पर कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। इधर ठुकराल के राजनीतिक विरोधियों में इस मुलाकात से हलचल मच गई। ठुकराल ने साफ किया कि वे समर्थकों से राय मशविरा करने के बाद कोई राजनीतिक कदम उठाएंगे।दरअसल निकाय चुनाव की शुरुआत में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की कथित ऑडियो वायरल होने की वजह से कांग्रेस में उनके खिलाफ मोर्चा खुला था। कांग्रेस में एंट्री नहीं होने पर उन्होंने मेयर प्रत्याशी के लिए आजाद प्रत्याशी के रूप में खुद के साथ भाई संजय ठुकराल का पर्चा भरवाया। उन्होंने दो जनवरी को दोनों में से किसी एक का पर्चा वापस लेने की बात कही थी।
बुधवार की सुबह अचानक सियासी घटनाक्रम बदला और ठुकराल सीधे दून में सीएम आवास पहुंच गए। उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी से मुलाकात की। दून में हुई सियासी मुलाकात से रुद्रपुर में ठुकराल की पार्टी में वापसी सहित तमाम चर्चाएं शुरू हो गईं। दूरभाष पर ठुकराल ने बताया कि उनकी दून में सीएम और भाजपा पदाधिकारियों से वार्ता हुई है। इसमें रुद्रपुर में भाजपा के मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा को लेकर भी चर्चा हुई है। रुद्रपुर आकर समर्थकों से बातचीत के बाद ही आगे की रणनीति पर निर्णय लेंगे।

Popular Articles