Wednesday, February 5, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

कांग्रेस ने जारी की पहली सूची

नगर निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस दिग्गजों की मैराथन बैठक हुई। जिला प्रभारियों व आंतरिक सर्वे रिपोर्ट के साथ ही जिलों के वरिष्ठ नेताओं की राय लेकर नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायतों में प्रत्याशियों के नामों पर गहन मंथन चला।शुक्रवार को तीसरे दिन भी नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के आवास पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। जिसके बाद देर रात प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने तीन मेयर के प्रत्याशियों समेत नगर पालिका और नगर पंचायत के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी। जोशी का कहना था कि दूसरी सूची भी जल्द जारी की जाएगी।नगर निगम के 100 वार्डों के लिए पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही है। कांग्रेस ने वार्डों के लिए पैनल तैयार कर रायशुमारी के लिए निकाय प्रभारी प्रकाश जोशी के पास भेज दिया था, जिसके बाद इस पैनल पर विस प्रत्याशियों सहित अन्य नेताओं की भी राय ली गई।

सूत्रों की माने तो कांग्रेस करीब 40 वार्डों में प्रत्याशी तय कर लिए गए हैं, बस किसी प्रकार की कोई चूक ना हो जाए, इसलिए सामने की वाले की रणनीति देखी जा रही है।

Popular Articles