Wednesday, February 5, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

परमाणु ऊर्जा संयंत्र मामले में हसीना के विरुद्ध जांच शुरू

बांग्लादेश में एक भ्रष्टाचार रोधी समिति ने रूपपुर एटमी ऊर्जा संयंत्र में पांच अरब डॉलर के गबन के आरोपों को लेकर पूर्व पीएम शेख हसीना और उनके परिवार के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। बांग्लादेश में रूपपुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र के निर्माण में भारतीय कंपनियां भी शामिल हैं। इसका निर्माण रूस की सरकारी कंपनी रोसातम कर रही है। रूस द्वारा डिजाइन किया गया पहला बांग्लादेशी परमाणु ऊर्जा संयंत्र, रूपपुर बांग्लादेश की राजधानी ढाका से 160 किलोमीटर पश्चिम में बनाया जा रहा है। ‘बीडीन्यूज’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बारे में हसीना के साथ उनके बेटे सजीब वाजेद जॉय और उनकी भांजी एवं ब्रिटेन की वित्त मंत्री ट्यूलिप सिद्दीक से भी पूछताछ की गई। रिपोर्ट में कहा गया कि ऊर्जा संयंत्र परियोजना में पांच अरब डॉलर के गबन का आरोप है।रूसी निकाय ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि वह अपनी सभी परियोजनाओं में खुलेपन की नीति पर प्रतिबद्ध है। उसने कहा, रोसाटॉम स्टेट कॉर्पोरेशन रूपपुर एनपीपी परियोजना के कार्यान्वयन में एक पारदर्शी खरीद प्रणाली बनाए रखा है। कॉर्पोरेशन अदालत में अपने हितों और प्रतिष्ठा की रक्षा करने के लिए तैयार है।

Popular Articles