रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर समझौतों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि वह अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से किसी भी समय बातचीत के लिए तैयार हैं। इस दौरान वे ट्रंप से यूक्रेन को लेकर समझौतों पर बात भी करेंगे। हालांकि, पुतिन ने इस बात पर खेद जताया कि उन्होंने यूक्रेन के खिलाफ कार्रवाई पहले शुरू क्यों नहीं की।इससे पहले जनवरी में व्हाइट हाउस लौटने वाले ट्रंप ने रूस और यूक्रेन से जंग खत्म करने को लेकर बातचीत शुरू करने की बात कही थी। इसके बाद से ही अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि ट्रंप शांति कायम करने के लिए यूक्रेन को रूस की शर्तें मानने के लिए मजबूर कर सकते हैं। रूस के वार्षिक समाचार सम्मेलन में 72 साल के पुतिन ने कहा कि उनके सैनिकों ने युद्ध बहादुरी दिखाई है। उन्होंने यूक्रेन के खिलाफ जंग के मैदान में बढ़त बना रखी है। उनका यह बयान ऐसे वक्त आया, जब कीव ने दावा किया है कि उत्तर-पूर्वी यूक्रेन पर रूसी हमलों में तीन लोग मारे गए हैं और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने ब्रुसेल्स में यूरोपीय संघ के नेताओं के साथ बातचीत की है। हालांकि, इस बातचीत के दौरान पुतिन यह नहीं बता पाए कि रूस अगस्त से कीव के कब्जे वाले रूस के कुर्स्क क्षेत्र के हिस्सों को कब वापस लेगा।पारंपरिक वार्षिक प्रश्नोत्तर सत्र काफी हद तक एक टेलीविजन शो है। यह कुछ इस तरह से आयोजित किया जाता है कि राष्ट्रपति को सबके सामने सवालों के जवाब देने पड़ते हैं। इस दौरान उनसे लाइव शो में कोई भी ऑनलाइन या ऑफलाइन सवाल कर सकता है। इसकी खास बात यह भी है कि इसमें पुतिन को कुछ असहज सवालों के साथ मौके पर ही खड़ा होना पड़ता है और उनका जवाब देना पड़ता है। इसे दौरान किसी भी सवाल को टाल नहीं सकते। इस बार के सम्मेलन में पुतिन ने लगभग साढ़े चार घंटे तक बात की।