अमेरिका के फ्लोरिडा में गुरुवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। चूकिं ये छोटा विमान था जिस वजह से ज्यादा लोग उसमें सवार नहीं थे। जानकारी के अनुसार विमान एक घर से टकराने के बाद हादसे का शिकार हुआ जिस वजह से विमान में सवार एक पायलट और घर के अंदर मौजूद दो लोगों की मौत हुई है।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने शुक्रवार को बताया कि विमान जहां पर गिरा वहां पर कम से कम 10 लोग गोल्फ का आनंद लेने के बाद एक महिला के ‘मोबाइल होम’ के अंदर शराब पी रहे थे। उन्होंने बताया कि इस हादसे में पूरी संपत्ति नष्ट हो गई है। संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) ने बताया कि हादसे में विमान का पायलट और जमीन पर दो लोग मारे गए। एफएए ने बताया कि एक इंजन वाले बीचक्राफ्ट बोनान्ज़ा वी35 विमान के पायलट ने गुरुवार शाम सात बजे के आसपास बेसाइड वाटर्स मोबाइल होम पार्क में दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ समय पहले इंजन में खराबी आने की सूचना दी थी।