Monday, December 22, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

गंगोत्री धाम में हेलिपैड निर्माण पूरा होने पर सशंय

गंगोत्री धाम में अगले यात्रा सीजन से पूर्व हेलिपैड निर्माण कार्य पूरा होने पर संशय की स्थिति बनी हुई है। कार्यदायी संस्था लोनिवि भटवाड़ी की ओर से प्रस्तावित हेलिपैड निर्माण की भूमि का भू-उपयोग बदलने को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है।लंबे समय बाद भी इसे स्वीकृति नहीं मिल पायी है। हालांकि अधिकारी प्रस्ताव को स्वीकृति मिलते ही निर्माण पूरा करने की बात कह रहे हैं। बता दें कि गंगोत्री धाम के निकट हेलिपैड निर्माण की डीपीआर को एक साल पूर्व मंजूरी मिली थी। वर्तमान में हर्षिल हेलिपैड से गंगोत्री धाम पहुंचने के लिए करीब 20 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। वहीं, वीवीआईपी दौरे के दौरान कई बार यातायात बाधित किए जाने से आम यात्रियों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ती है।ऐसे में धाम के निकट प्रस्तावित हेलिपैड से मात्र दो किमी दूरी तय कर यात्री आसानी से धाम पहुंच सकते हैं। लेकिन पूर्व में प्रस्तावित भूमि पर आ रहे दो पेड़ों को लेकर वन मंजूरी प्रस्ताव के लिए जहां लंबा इंतजार करना पड़ा। अब भू-उपयोग बदलने का प्रस्ताव शासनस्तर पर लंबित है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि उनकी ओर से प्रस्ताव पर आयी आपत्तियों का निस्तारण कर इसे दोबारा भेजा गया है।

Popular Articles