Wednesday, February 5, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

प्रदेश में पांच हजार शिक्षकों के पद भरने जा रही सरकार

निर्मला इंटर काॅलेज का 72वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। उच्च शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. धनसिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा जल्द सरकार पांच हजार शिक्षकों की भर्ती करने जा रहे है। डाॅ. धनसिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में तीस जनवरी तक 23 लाख बच्चों की आईडी बनाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। इससे पता चल जाएगा कि कौन छात्र किस क्षेत्र में है। सभी बच्चों काे डिजिटल हेल्थ कार्ड मिल जाएगा। इससे पांच लाख रुपये तक हर बच्चे का फ्री इलाज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में दस लाख से अधिक बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। एलटी में 1500 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। राज्य में तीन मेडिकल कॉलेज बनने जा रहे हैं। कार्यक्रम में छात्रों ने जहां चाह वहां राह पर आधारित नाटक की प्रस्तुति दी। साथ ही गायन, नृत्य सहित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध कर दिया। इस वर्ष 137 अंक के साथ गांधी सदन प्रथम, 127 अंकों के साथ शास्त्री सदन दूसरे नंबर पर रहा।

Popular Articles