Wednesday, February 5, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

बदरीनाथ धाम में माइनस सात डिग्री पहुंचा तापमान

बारिश और बर्फबारी न होने से बदरीनाथ धाम में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। तापमान भी शून्य से नीचे जा रहा है। ऐसे में ऋषि गंगा का पानी अब जमने लगा है। धाम में सुबह धूप खिलने के बाद सर्दी से राहत मिल रही है, मगर दोपहर बाद शीतलहर चलने से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।

धाम में तापमान माइनस 7 तक जा रहा है। पांडुकेश्वर गांव निवासी राम नारायण भंडारी ने बताया कि सर्दी से धाम के आसपास नाले, झरने और स्रोत भी जम गए हैं। नीलकंठ क्षेत्र से बहने वाली ऋषि गंगा उद्गम से ही जम गई है। मौसम की बेरुखी के चलते इस वर्ष हिमाच्छादित रहने वाली चोटियां दिसंबर पर भी बर्फविहीन हैं। बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में ऊंची चोटियों में बीते सालों तक बर्फ जमीं रहती थी, लेकिन इस वर्ष अभी भी दूर-दूर तक बर्फबारी के कोई आसार नजर नहीं आ रही हैं। लेकिन यहां तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।बता दें कि सूखी ठंड पहाड़ से लेकर मैदान तक लोगों को जमकर परेशान कर रही है। अगले कुछ दिन तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। बारिश नहीं होने से सूखी ठंड इस सप्ताह भी परेशान करेगी।

Popular Articles