Thursday, November 20, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

कोरी ठंड ने बढ़ाई दिक्कतें

मौसम की बेरुखी के चलते इस वर्ष हिमाच्छादित रहने वाली चोटियां नवंबर बीत जाने पर भी बर्फविहीन हैं। बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में ऊंची चोटियों में बीते सालों तक बर्फ जमीं रहती थी, लेकिन इस वर्ष अभी भी दूर-दूर तक बर्फबारी के कोई आसार नजर नहीं आ रही हैं।
बदरीनाथ धाम में इन दिनों मास्टर प्लान महायोजना के काम भी जाेरशोर से चल रहे हैं। धाम में रात को तापमान माइनस 7 तक पहुंच रहा है, लेकिन बर्फबारी न होने से मास्टर प्लान के काम बदस्तूर जारी हैं। हालांकि दोपहर दो बजे बाद शीतलहर का प्रकोप बढ़ने से मास्टर प्लान के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।

धाम में लोनिवि (पीआईयू) के लगभग 500 मजदूर और 25 इंजीनियर मास्टर प्लान के कार्यों में लगे हुए हैं। पीआईयू के अधिशासी अभियंता योगेश मनराल ने बताया कि धाम में दूर-दूर तक कहीं बर्फ नजर नहीं आ रही है। ऊंची चोटियां बर्फविहीन हैं।

Popular Articles