अरबपति कारोबारी एलन मस्क को हाल ही में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी कैबिनेट का हिस्सा चुना है। उन्हें सरकारी दक्षता विभाग की जिम्मेदारी देने का फैसला लिया है। इन सबके बीच, मस्क ने सोमवार को आधुनिक लड़ाकू विमानों की आलोचना की। साथ ही इन्हें ड्रोन से बदलने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ड्रोन हवाई युद्ध का भविष्य हैं। स्पेसएक्स, टेस्ला और एक्स के प्रमुख ने अपने सोशल मीडिया मंच पर कहा, ‘ड्रोन के युग में मानवयुक्त लड़ाकू विमान वैसे भी पुराने पड़ चुके हैं। इससे पायलटों की जान जाने का खतरा है।’
मस्क ने आलोचना के लिए अमेरिका स्थित लॉकहीड मार्टिन द्वारा निर्मित अगली पीढ़ी के लड़ाकू विमान एफ-35 को चुना है, जो साल 2015 में सेवा में आया था। उन्होंने आसमान में सैकड़ों मंडराते ड्रोन का एक वीडियो जारी किया। साथ ही कहा, ‘इस बीच कुछ बेवकूफ अभी भी एफ-35 जैसे मानवयुक्त लड़ाकू विमान बना रहे हैं।’