Friday, July 11, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

दूसरी और अंतिम पारी यादगार बनाने की कवायद

अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी, 2025 को होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह की योजना बनाने व अन्य आयोजनों के लिए एक समिति के गठन की शनिवार को घोषणा की। ट्रंप वेंस इनॉगरल कमेटी शपथ ग्रहण कार्यक्रम की योजना बनाएगी। इस समिति की सह-अध्यक्षता ट्रंप के करीबी मित्र स्टीव विटकॉफ व सीनेटर केली लोफ्लर करेंगे। शपथग्रहण समारोह से पहले छह जनवरी को संसद इलेक्टोरल वोटों का सत्यापन करेगी। ट्रंप ने कहा, यह मेरे प्रशासन की शुरुआत होगी, जो अमेरिका को फिर से महान बनाने के अपने वादों को पूरा करेगा। हम साथ मिलकर इस पल का जश्न मनाएंगे और फिर अपने लोगों के लिए काम करेंगे। शपथ ग्रहण को यादगार बनाने के अलावा मेहमानों और ट्रंप के प्रशासन में शामिल होने वाले संभावित लोगों पर भी बात हो रही है। इसी बीच ट्रंप ने कहा कि वह अपने नए प्रशासन में शामिल होने के लिए पूर्व राजदूत निक्की हेली व पूर्व विदेश मंत्री माइक पोंपियो को आमंत्रित नहीं करेंगे। राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से प्रत्याशी चयन के लिए होने वाले प्राइमरी चुनाव में निक्की हेली ट्रंप की आखिरी प्रतिद्वंद्वी थीं। हालांकि, उन्होंने बाद में ट्रंप का पुरजोर समर्थन किया था। पोंपियो पर ट्रंप के समर्थकों ने चुनाव अभियान के दौरान अपेक्षित समर्थन नहीं करने का आरोप लगाया था।

इससे पहले बीते छह नवंबर को सामने आए चुनाव परिणाम में रिपब्लिकन प्रत्याशी ट्रंप को शानदार जीत मिली। कुल 538 में बहुमत के लिए 270 या इससे अधिक वोट जरूरी होते हैं। ट्रंप को 301 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिले हैं। डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को 226 वोट मिले। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक  लगभग 93 फीसदी वोट गिने जा चुके हैं। वोट प्रतिशत के मामले में ट्रंप को 50.6% वोट मिले हैं। कमला हैरिस को 47.9% वोट मिले हैं।

Popular Articles