अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय क्वात्रा ने मंगलवार (स्थानीय समयानुसार) को यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) प्रशासक सामंथा पावर से मुलाकात की। इस दौरान क्वात्रा ने पावर से साझा वैश्विक मुद्दों का समाधान करने में अमेरिका और भारत की विकसित हो रही रणनीतिक विकास साझेदारी को आगे बढ़ाने के अवसरों पर चर्चा की। यूएसएआईडी के प्रवक्ता बेंजामिन सुआराटो ने कहा, ‘प्रशासक ने साझा वैश्विक लक्ष्यों को संबोधित करने के लिए अमेरिका और भारत की उभरती रणनीतिक विकास साझेदारी के निर्माण के अवसरों पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही त्रिकोणीय विकास साझेदारी (ट्राईडीपी) के तहत इंडो-पैसिफिक में हमारे संयुक्त कार्य पर जोर दिया।’ सुआराटो ने आगे कहा कि पावर और क्वात्रा ने क्षेत्रीय स्वच्छ ऊर्जा की महत्वाकांक्षाओं को बढ़ावा देने में भारत की अग्रणी भूमिका पर चर्चा की। प्रशासक ने यूएस-भारत जलवायु और स्वच्छ ऊर्जा एजेंडा 2030 साझेदारी के प्रति यूएसएआईडी की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।