अरबपति उद्योगपति एलन मस्क, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक हैं और राष्ट्रपति चुनाव में वे खुलकर ट्रंप का समर्थन कर भी रहे हैं। अब खुलासा हुआ है कि ट्रंप का समर्थन करने से कई साल पहले भी ट्रंप दक्षिणपंथी राजनीतिक समूहों को वित्तीय मदद देते आ रहे हैं। मस्क ने इन दक्षिणपंथी समूहों को साल 2022 में फंडिंग देने की शुरुआत की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मस्क ने ‘बिल्डिंग अमेरिकाज फ्यूचर’ नामक संगठन को लाखों डॉलर की वित्तीय मदद दी है। इस दक्षिणपंथी समूह ने विज्ञापनों और सोशल मीडिया अभियानों के जरिए बाइडन सरकार और प्रगतिशील राजनीतिक मंचों की खूब आलोचना की है। मस्क भी लगातार बाइडन सरकार की आलोचना करते रहे हैं। अमेरिकी मीडिया संस्थान द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि मस्क ने रिपब्लिकन पार्टी समर्थित कई अन्य समूहों को भी वित्तीय मदद दी है। हालांकि अभी तक इन दावों को लेकर मस्क का बयान सामने नहीं आया है। जिन दक्षिणपंथी समूहों को मस्क ने फंडिंग दी, उनकी तरफ से भी अभी तक इसे लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है। इससे पहले तक मस्क सार्वजनिक तौर पर किसी राजनीतिक पार्टी का समर्थन करने से बचते रहे थे, लेकिन बीते मार्च में मस्क ने सार्वजनिक रूप से ट्रंप का समर्थन किया था। अब पता चला है कि मस्क पहले से ही दक्षिणपंथी समूहों को वित्तपोषण करते आ रहे थे। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, बिल्डिंग अमेरिकाज फ्यूचर का राजस्व साल 2021 में लगभग एक करोड़ डॉलर था, जो साल 2022 में बढ़कर लगभग 5.3 करोड़ डॉलर हो गया। हालांकि ये साफ नहीं है कि मस्क अभी भी संगठन को फंड देते हैं या नहीं। पिछले दो वर्षों में बिल्डिंग अमेरिकाज फ्यूचर ने कई मुद्दों को लेकर बाइडन प्रशासन पर हमला किया है, जिसमें अवैध आव्रजन भी शामिल है। यह एक ऐसा मुद्दा है, जिस पर मस्क भी अक्सर टिप्पणी करते हैं। समूह सोशल मीडिया के जरिए मैक्सिको सीमा से हो रहे अवैध आव्रजन के मुद्दे पर कमला हैरिस पर भी हमलावर है।