आज देश 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर मुख्य कार्यक्रम दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित होगा. गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों हैं. इस बार गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम कई मायनों में खास होगा पहली बार परेड की शुरुआत मिलिट्री बैंड की बजाय शंख नगाड़े की ध्वनि से होगी. करीब 100 महिला कलाकार इसमें हिस्सा ले रहीं हैं l फ्लाईपास्ट में 15 महिला पायलट हिस्सा ले रही हैं और पूरा कार्यक्रम 90 मिनट का होगा