Sunday, December 22, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

इस बार 1104.63 लाख हेक्टेयर में हुई खरीफ बुवाई

कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने 23 सितंबर 2024 तक के बुवाई के आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक इस बार जहां श्रीअन्न की बुवाई पिछले रिकॉर्ड तोड़ते हुए दिख रही है। वहीं धान और दलहन की बुवाई ने अपनी बढ़त को बनाए रखा है। आंकड़ों के अनुसार, अब तक देश में खरीफ सीजन 2024-25 में 1104.63 लाख हेक्टेयर में बुवाई पूरी हो चुकी है। पिछले खरीफ सीजन 2023-24 में यह आंकड़ा 1088.26 लाख हेक्टेयर था। इस क्रम में 23सितंबर तक सबसे अधिक बुवाई धान की हुई है। यह 2024-25 में 413.50 लाख हेक्टेयर है, जबकि यह 2023-24 में 404.50 लाख हेक्टेयर ही थी। इस बार अब तक 9 लाख हेक्टेयर अधिक क्षेत्रफल में धान की बुवाई हो चुकी है।

इस क्रम में दलहनों की बात करें तो 2024-25 खरीफ सीजन में 128.58 लाख हेक्टेयर में बुवाई हो गई है। वहीं, श्रीअन्न में यह बाजी मक्के के नाम रही। इसमें सबसे अधिक बुवाई मक्के की हुई है। पिछली बार यह खरीफ सीजन 2023-24 में 84.65 लाख हेक्टेयर में बोया गया था, जबकि इस बार यह 88.6 लाख हेक्टेयर में बोया गया है। जबकि पिछली बार यानी खरीफ सीजन 2023-24 तक यह 119. 28 लाख हेक्टेयर ही था। वहीं, श्री अन्न का रकबा खरीफ सीजन 2024-25 में 192.55 लाख हेक्टेयर को पार करता दिख रहा है, जबकि पिछली बार यह 186.07 लाख हेक्टेयर ही था।

बारिश और सरकार के प्रयासों से तिलहनों की बुवाई में भी इजाफा
झमाझम बारिश और सरकार के प्रयासों से तिलहनों की बुवाई में भी खासा इजाफा हुआ है। इस बार कुल तिलहनों की बुवाई 193.84 लाख हेक्टेयर में हुई है, जबकि पिछली बार यह 190.92 लाख हेक्टेयर ही थी। इस तरह से बुवाई के आंकड़े साफ तौर पर संकेत कर रहे हैं कि अच्छे मानसून ने अन्नदाता की बुवाई में तो इजाफा किया है, रिकॉर्ड उत्पादन के भी संकेत दिए हैं। क्योंकि इस क्रम में अगर देखा जाए तो दलहनों में अरहर दाल का रकबा खरीफ सीजन 2023-24 को 40.74 लाख हेक्टेयर था, जो खरीफ सीजन 2024-25 में 46.50 लाख हेक्टेयर हो गया है। वहीं, उड़द बीन का रकबा जरूर थोड़ा घटा है, यह पिछली बार के 32.60 लाख हेक्टेयर से घटकर 30.73 लाख हेक्टेयर हो गया है। मूंग दाल का रकबा बढ़ गया है। यह पिछले सीजन के 31.49 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 35.46 लाख हेक्टेयर हो गया है।

Popular Articles