विदेश सचिव ने बताया कि, राष्ट्रपति बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक और क्वाड शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए राष्ट्रपति बाइडन को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। पीएम मोदी की प्रधानमंत्री किशिदा और प्रधानमंत्री अल्बानीज़ के साथ हुई बैठकों लेकर उन्होंने बताया कि, यह विदाई बैठक की तरह थी, क्योंकि इस महीने के अंत में जापान में चुनाव होने हैं। प्रधानमंत्री ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रधानमंत्री किशिदा द्वारा किए गए योगदान की बहुत ही खुले दिल से सराहना की। अगले वर्ष भारत-जापान की विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी की 10वीं वर्षगांठ भी है। दोनों देशों के बीच इस बात पर सहमति बनी है कि, इसे उचित रूप से मनाया जाना चाहिए।
जून 2023 में अमेरिका की अपनी आधिकारिक यात्रा और जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के लिए सितंबर 2023 में राष्ट्रपति बाइडन की भारत यात्रा को याद करते हुए मोदी ने कहा कि इन यात्राओं ने भारत-अमेरिका साझेदारी को अधिक गतिशीलता तथा गहराई प्रदान की है।
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं डेलावेयर के ग्रीनविले में अपने आवास में मेरी मेजबानी करने के लिए राष्ट्रपति बाइडन का आभार व्यक्त करता हूं। हमारी बातचीत अत्यधिक सार्थक रही। हमें बैठक के दौरान क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिला।’’