Monday, November 11, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

9/11 हमलों की बरसी पर बाइडन ने पहनी ट्रंप की टोपी

11 सितंबर, 2001 एक बहुत ही भयानक दिन था, जिसे दुनिया कभी नहीं भूल सकती। उस दिन अमेरिका ने अपने इतिहास का सबसे दर्दनाक हमला देखा था। इसी हमलों की बरसी पर बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कुछ ऐसा कर दिया, जिससे एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गए। राष्ट्रपति बाइडन ने 9/11 हमलों की बरसी के एक कार्यक्रम में भाग लिया था। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए रिपब्लिकन की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की लाल टोपी पहनी। इसे व्हाइट हाउस ने एकता का प्रदर्शन बताया।  दरअसल, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ जो बाइडन पेंसिल्वेनिया में उस जगह पर आयोजित स्मृति समारोह में शामिल हुए, जहां फ्लाइट 93 दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। इस दौरान अनुभवी डेमोक्रेट को टोपी पहनने की चुनौती दी गई थी।

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता एंड्रयू बेट्स ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, ‘शैंक्सविले फायर स्टेशन में राष्ट्रपति जो बाइडन ने 9/11 के बाद देश की द्विदलीय एकता के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि हमें एकता की ओर वापस लौटने की जरूरत है। तभी पूर्व राष्ट्रपति के एक समर्थक ने उन्हें एकता को दिखाने के लिए ट्रंप की टोपी पहनने को दी। इस पर बाइडन ने टोपी ली और पहन ली।’

81 साल के बाइडन के लाल टोपी पहनने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छा गईं। टोपी पर लिखा था- ‘ट्रंप 2024’। बता दें, जुलाई में राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने के बाद राष्ट्रपति ने बार-बार ट्रंप को अमेरिकी लोकतंत्र के अस्तित्व के लिए खतरा बताया है।

Popular Articles