गणेश चतुर्थी के साथ महाराष्ट्र में सात सितंबर से 10 दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत हो गई। वैसे तो यह उत्सव पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है, लेकिन यह महाराष्ट्र का प्रमुख त्योहार है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राकांपा-एसपी प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को मुंबई के मशहूर लालबागचा राजा पंडाल का दौरा किया। उन्होंने यहां पूजा-अर्चना भी की। इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े भी अमित शाह के साथ मौजूद थे। अमित शाह ने बांद्रा पश्चिम गणेश का भी दौरा किया। इससे पहले सोमवार की सुबह अमित शाह ने सीएम शिंदे और देवेंद्र फडणवीस से मुंबई के आधिकारिक आवास में मुलाकात की। उनके आवास पर भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना से पहले वहां पूजा अर्चना में भी शामिल हुए। मुंबई में आज अमित शाह का दूसरा दिन है। रविवार की रात को उन्होंने सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ बैठक की। राकांपा-एसपी प्रमुख शरद पवार ने भी अपने दामाद सदानंद सुले और पोती रेवती के साथ लालबागचा राजा पंडाल का दौरा किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट भी किया। पवार ने कहा, “मुंबई के गणेश उत्सव की धूम गिरगांव में गांव में देखी जा सकती है। मैंने पूरे मन से अपने परिवार के सदस्यों के साथ लालबागचा राजा पंडाल का दौरा किया। मैंने किसानों और आम लोगों के हितों के लिए लड़ने की शक्ति मांगी है।” भाजपा एमएलसी प्रवीण दरेकर ने शरद पवार के लालबागचा की यात्रा को दिखावा कहा। उन्होंने दावा किया कि पवार ने कितने वर्षों बाद इस मंदिर का दौरा किया और वो भी राजनीतिक कारणों के वजह से। उनका पंडाल में जाना दिखावा था। पवार ने उन कार्यक्रमों में भाग लिया था जहां हिंदू देवताओं का अपमान किया गया था लेकिन उन्होंने कभी उनका प्रतिवाद नहीं किया। बता दें कि महाराष्ट्र में इस साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाला है।