INDIA गठबंधन को एक और बड़ा झटका लग गया है l ख़बर पश्चिम बंगाल से है l मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एलान किया है कि आम चुनाव में सीट साझा करने पर उनका किसी से संपर्क नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी अकेले उतरेगी।
ममता ने अपने इस फैसले के पक्ष में कहा कि इंडिया गठबंधन ने मेरा कोई भी प्रस्ताव नहीं मान रहा है। ऐसे में हमारी पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि बंगाल में किसी भी पार्टी में तालमेल नहीं है। इतना ही नहीं, उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए भी उन्हें अब तक न्योता नहीं भेजा गया है।