दिग्गज उद्योगपति एलन मस्क की दिमागी तकनीक संबंधी स्टार्टअप न्यूरालिंक ने दावा किया है कि इंसानी दिमाग में चिप लगाने का उनका दूसरा परीक्षण सफल रहा है। कंपनी ने ये भी दावा किया है कि दूसरे परीक्षण में मरीज को कई परेशानी नहीं हुई है। दरअसल पहले परीक्षण में जिस मरीज को ब्रेन चिप लगाई गई थी, उसमें थ्रेड रिट्रैक्शन की समस्या देखी गई थी। गौरतलब है कि न्यूरालिंक पैरालाइज मरीजों के लिए दिमागी चिप बनाने का काम करती है। ये वायरलेस चिप होती हैं, जिनकी मदद से शारीरिक रूप से अक्षम मरीजों के सामान्य रूप से काम करने में मदद मिलती है।