लगातार आधारभूत सेवाओं का विस्तार करते हुए अब प्रदेश सरकार देहरादून के हरबर्टपुर, कालसी से बड़कोट बैंड तक डबल लेन सड़क बनाने की योजना पर काम कर रही हैlराष्ट्रीय राजमार्ग 507 में 346.82 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क के लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार प्रकट किया है।
दरअसल लंबे समय से उत्तरकाशी जिले में कालसी, हरबर्टपुर से बड़कोट बैंड के बीच की सड़क के चौड़ीकरण की मांग चल रही थी। अभी यह रास्ता काफी संकरा है। राजधानी से यह रास्ता निकट होने के कारण इसके चौड़ीकरण से स्थानीय निवासियों को काफी लाभ मिलेगा। साथ ही कालसी क्षेत्र से चारधाम यात्रा की दूरी कम करने और सफर को आसान बनाने के लिए भी इसके चौड़ीकरण की जरूरत महसूस की जा रही है। इससे यमुनोत्री आने वाले यात्री कम समय से ऋषिकेश, टिहरी व धरासू के स्थान पर सीधे हरबर्टपुर, कालसी से यमुनोत्री पहुंच सकेंगे