राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उत्तरखंड के हर मंदिर में पूजा अर्चना की गई और प्रसाद वितरण किया गया l सांसद और रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने खाटू श्याम मंदिर में पूजा अर्चना की और अखंड रामायण में पाठ किया l इसके पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया l
इस मौके पर अजय भट्ट ने कहा कि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक महतवपूर्ण पल हैं और पूरे विश्व में भारत व सनातन धर्म की पताका लहराई है l इस मौके पर भाजपा प्रदेश सह कोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल, ज़िला उपाध्यक्ष विनीत अग्रवाल, विनोद उपाध्याय, संदीप भोज, विजय मनराल, गजराज सिंह बिष्ट, अनिल कपूर डब्बू, चन्दन बिष्ट आदि कार्यकर्ता सेवा में मौजूद रहे l