Tuesday, December 23, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

नेपाल में यूपीआई से लेनदेन का आंकड़ा 100,000 के पार

नेपाल ने क्रॉस-बॉर्डर यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) पर्सन-टू-मर्चेंट (पी2एम) ट्रांजेक्शन में 100,000 का आंकड़ा पार कर लिया। इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनपीसीआई) ने सोमवार को यह जानकारी दी। दरअसल, एनपीसीआई नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनआईपीएल) की अंतरराष्ट्रीय शाखा है। एनआईपीएल ने क्रॉस-बॉर्डर पी2एम यूपीआई के लिए मार्च 2024 में नेपाल के सबसे बड़े भुगतान नेटवर्क फोनपे के साथ सहयोग शुरू किया था। एनपीसीआई के मुताबिक, यूपीआई के अलावा, एनआईपीएल ने नेपाल में रुपे कार्ड को चालू करने के लिए नेपाल एसबीआई बैंक लि. के साथ भी साझेदारी की है। इससे दोनों देशों के बीच सीमा पार वित्तीय लेनदेन में और बढ़ोतरी होगी। एनपीसीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, यूपीआई के जरिए भुगतान में 45 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की गई है।  बताते चलें कि मोबाइल आधारित वास्तविक समय भुगतान प्रणाली से समर्थित यूपीआई पहले से ही भूटान, फ्रांस, मॉरीशस, सिंगापुर, श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात सहित कई देशों में अपनाया गया है। इससे यह दुनिया में सबसे बड़े वास्तविक समय भुगतान प्लेटफार्मों में से एक बन गया है।

Popular Articles