Sunday, December 22, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

हुती पर अमेरिका का जबरदस्त हमला

अदन की खाड़ी (Gulf of Aden) में चंद रोज पहले अमेरिकी जहाज पर हुए मिसाइल अटैक का बदला पेंटागन ने ले लिया है. इससे पहले 19 जनवरी को, अमेरिकी सेंट्रल कमांड बलों ने हूतियों पर हमला किया था, जो लाल सागर में अमेरिकी हितों को चोट पहुंचाना चाह रहे थे. आपको बताते चलें कि अमेरिकी शिप पर अटैक के फौरन बाद हूतियों ने हमले जिम्मेदारी लेते हुए गाजा की अपनी कौम के साथ सहानुभूति रखते हुए आगे भी ऐसे हमलों को अंजाम देने की गीदड़भभकी दी थी. अब अमेरिका ने जबरदस्त पलटवार करते हुए अपने अंदाज में बदला लिया है l

Popular Articles