Thursday, November 14, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

राहुल गांधी का आज मणिपुर दौरा

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज मणिपुर के दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं।  जिरीबाम जिले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सोमवार को निर्धारित दौरे से पहले सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अधिकारियों ने ड्रोन के जरिये हवाई फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिला मजिस्ट्रेट की ओर से रविवार को इस आशय की एक अधिसूचना जारी गई। इसमें कहा गया है कि आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 और कानून के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हिंसा प्रभावित राज्य में राहुल के एक दिवसीय दौरे की तैयारी के तहत प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गिरीश चोडनकर समेत कई अन्य पार्टी नेताओं के एक दल ने राहत शिविरों का निरीक्षण किया, जहां लोकसभा में विपक्ष के नेता के जाने की संभावना है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कैशम मेघचंद्र ने कहा, राहुल ने मणिपुर का दौरा करने का फैसला किया है, जहां शांति जरूरी है… हम आभारी हैं कि उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद प्रदेश का दौरा करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली से सिलचर तक विमान से पहुंचेंगे और वहां से जिरीबाम जिला जाएंगे, जहां छह जून को हिंसा की हालिया घटना हुई थी। राहुल गांधी का आज का सुबह 10 बजे असम में राहत शिवरों का दौरा करेंगे। इसके बाद 10 बजकर 45 मिनट पर मणिपुर के जिरीबाम हायर सेकेंडरी स्कूल में राह शिविरों का दौरा करेंगे। शाम चार बजे मणिपुर में ही मोइरंग के फुबाला हाई स्कूल जाएंगे। करीब शाम साढ़े पांच बजे मणिपुर के राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। फिर सबसे आखिरी में शाम सवा छह बजे पीसीसी कार्यालय पर प्रेस वार्ता करेंगे।

Popular Articles