ईरान ने सोमवार देर रात उत्तरी ईराक और सीरिया के कई ठिकानों पर हमले किये हैं l ईरान ने कहा है कि उसने मोसाद के मुख्यालय और ईरान विरोधी आतंकवादी समूहों के ठिकानों को निसाना बनाया है l वहीँ इराक ने चार नागरिकों के मारे जाने और छह लोगों के घायल होने की बात कही है l
वहीँ अमेरिका ने इन हमलों की निंदा की है l अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि इराक के उत्तरी शहर अर्बिल के पास ईरान ने हमले किए। हम ईरान के मिसाइल हमलों की निंदा करते हैं। अमेरिका इराक और कुर्दिस्तान सरकार का समर्थन करते हैं।