विदेश मंत्री एस जयशंकर आज कतर का दौरा करेंगे। इस दौरान वह कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी से मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। भारत के विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, “भारत और कतर ऐतिहासिक और मैत्रीपूर्ण संबंध साझा करते हैं। साथ ही दोनों देशों के बीच लगातार समय-समय पर उच्च स्तरीय दौरे भी होते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14-15 फरवरी 2024 को कतर का दौरा किया था और इस दौरान उन्होंने कतर के अमीर महामहिम शेख तमीम बिन हमद अल थानी के साथ चर्चा की थी। जून के पहले सप्ताह में भारत और कतर के बीच निवेश पर संयुक्त कार्य बल (JTFI) की पहली बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई थी। बैठक का उद्देश्य दोनों देशों के बीच निवेश सहयोग को मजबूत करना था।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुबई के COP28 शिखर सम्मेलन के मौके पर कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से मुलाकात की थी। इस दौरान द्विपक्षीय साझेदारी और कतर में रह रहे भारतीय समुदाय की बेहतरी पर चर्चा की गई थी।





