Monday, December 22, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

ऑस्ट्रेलियाई पीएम भी चाहते हैं जूलियन असांजे की घर वापसी

अमेरिका की जासूसी के आरोप में लंदन की जेल में बंद विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे की रिहाई पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस मामले में अपनी सरकार की दृढ़ रुख को दोहराया। इसके साथ ही अमेरिका में चल रही कानूनी कार्यवाही के बीच असांजे की वापसी पर भी जोर दिया। अमेरिका के साथ समझौते के तहत  असांजे अपना आरोप कबूल करने को तैयार हो गए,  जिसके बाद उन्हें जेल से रिहा कर दिया। प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज संसद में कहा, “ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने बार बार कहा कि असांजे के मामले को लंबा खींचा जा रहा है। उनके निरंतर कारावास से कुछ हासिल नहीं होगा। हम उन्हें घर (ऑस्ट्रेलिया) वापस लाना चाहते हैं।” उन्होंने आगे कहा, “सरकार यह निश्चित रूप से जानती है कि जुलियन असांजे के खिलाफ अमेरिका में कानूनी कार्यवाही जारी है। हम मानते हैं कि यह कार्यवाही महत्वपूर्ण है।”  अल्बनीज ने असांजे की घर वापसी पर जोर देते हुए कहा, “विपक्ष में लेबर पार्टी और प्रधानमंत्री के तौर पर मैं इस बात से स्पष्ट हूं कि जुलियन असांजे को लेकर लोगों के मन में जो भी हो, लेकिन इस मामले को बहुत लंबा खींचा गया।”

बता दें कि अमेरिका और विकीलीक्स के संस्थापक के बीच हुए समझौते के तहत असांजे ने अपने ऊपर अमेरिका जासूसी कानून के तहत लगे आरोपों को स्वीकार कर लिया है। समझौते के तहत असांजे को 62 महीने की जेल की सजा सुनाई जाएगी, जो कि असांजे पहले ही ब्रिटेन की जेल में काट चुके हैं। समझौते के तहत असांजे बुधवार को अमेरिका के उत्तरी मारियाना द्वीप साइपन स्थित कोर्ट में पेश होंगे, जहां उन्हें दोषी ठहराया जाएगा। दोषी ठहराए जाने और सजा के एलान के बाद जूलियन असांजे अपने देश ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएंगे।

Popular Articles