Wednesday, October 23, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

चारधाम यात्रा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट जुलाई तक

चारधाम यात्रा प्रबंधन प्राधिकरण बनाने के लिए जुलाई तक रिपोर्ट आ जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपर मुख्य सचिव (एसीएस) आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में गठित कमेटी को प्राधिकरण का प्रस्ताव तैयार करने का जिम्मा सौंपा है। कमेटी दो दौर की बैठकें कर चुकी है। इसी सिलसिले में कमेटी के अध्यक्ष आनंद बर्द्धन बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की व्यवस्था का निरीक्षण कर चुके हैं। उस दौरान उन्होंने मंदिर प्रबंधन और उससे जुड़े हितधारकों के साथ वार्ता की। इस दौरान कमेटी को कई महत्वपूर्ण सुझाव भी प्राप्त हुए। एसीएस के मुताबिक, यात्रा प्रबंधन के संबंध में कई अलग-अलग पहलुओं पर मंथन होना अभी बाकी है। इसलिए अभी चार-पांच बैठकें और होंगी। इसलिए रिपोर्ट तैयार होने में अभी समय लगेगा। अगले माह तक कमेटी अपनी रिपोर्ट सौंप देगी। मुख्यमंत्री को रिपोर्ट मिलने के बाद संबंधित विभाग की ओर से इसका प्रस्ताव प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में लाया जाएगा। माना जा रहा है कि चारधाम प्रबंधन प्राधिकरण के प्रस्ताव को बेशक अगले कुछ महीनों में मंजूरी मिल जाए लेकिन काम यह अगले साल से ही करेगा।

Popular Articles