गुजरात की गांधीनगर सीट पर 35 सालों से भाजपा का कब्जा रहा हैlअमित शाह से पहले ये सीट बीजेपी के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी की हुआ करती थीl इस सीट को भाजपा की बेहद सुरक्षित सीट मानी जाती है lआडवाणी इस सीट से 6 बार चुनाव जीत चुके हैंl इसके बाद 2019 में अमित शाह को भाजपा ने इस सीट से मैदान में उतारा थाl अमित शाह यहां से दूसरी बार चुनाव मैदान में उतरे हैंlइस बार के लोकसभा चुनाव में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुकाबला कांग्रेस की सोनल पटेल से हैl





