देशभर में लोन एप के जरिये 750 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोपी चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) अभिषेक अग्रवाल को उत्तराखंड एसटीएफ ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) से उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह थाईलैंड भागने की कोशिश कर रहा था।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि आरोपी ने चीनी नागरिकों के साथ मिलकर कई शेल कंपनियां बनाई थीं, जिनके माध्यम से फर्जी लोन एप्स का जाल फैलाकर देशभर में बड़ी रकम की ठगी की गई।
अभिषेक अग्रवाल ने ये ठगी अपने सहयोगी अंकुर ढींगरा के साथ मिलकर अंजाम दी थी। दोनों ने गुरुग्राम को ठिकाना बनाकर ऑपरेशन चलाया। इनमें से कई कंपनियों में सह-निदेशक चीनी नागरिक थे। ठगी की गई रकम का बड़ा हिस्सा चीन के बैंक खातों में ट्रांसफर किया गया।
वर्ष 2022 में आरोपी के खिलाफ विभिन्न राज्यों में मामले दर्ज हुए थे। 2023 में एसटीएफ ने आरोपी अंकुर ढींगरा को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था, जबकि अभिषेक अग्रवाल तब से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया था।
उत्तराखंड एसटीएफ ने तकनीकी निगरानी और इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर धर दबोचा।