Saturday, January 11, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

70 रोडवेज बसों का संचालन प्रभावित

दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कोहरे के चलते देहरादून से जाने वाली करीब 70 रोडवेज बसों का संचालन प्रभावित हुआ है। इन बसों की रफ्तार धीमी हुई है। ग्रामीण डिपो के एजीएम राजीव गुप्ता ने बताया कि देहरादून से बड़ी संख्या में रोडवेज बसें दिल्ली, कानपुर, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद के रूट पर संचालित होती हैं। पिछले कुछ दिनों से इन रूटों पर घने कोहरे की वजह से बसों का संचालन प्रभावित हुआ है। चालकों को भी बसों को सावधानी पूर्वक चलाने के लिए निर्देशित किया गया है। उत्तर प्रदेश में कोहरे के कारण दूसरे दिन भी वंदे भारत ट्रेन का संचालन प्रभावित हुआ है। बृहस्पतिवार को ट्रेन करीब डेढ़ घंटे की देरी से दून पहुंची थी। शुक्रवार को इस ट्रेन को लखनऊ पहुंचने में 15 मिनट अधिक समय लगा। देहरादून रेलवे स्टेशन के कार्यकारी अधीक्षक विपुल नौटियाल ने बताया कि इन दिनों अधिक ठंड के साथ ही घना कोहरा भी हो रहा है। इसकी वजह से ट्रेन का संचालन प्रभावित हुआ है।देहरादून से नई दिल्ली जाने वाली मसूरी एक्सप्रेस का रूट बदला गया है। ट्रेन अब साहिबाबाद और तिलक ब्रिज से होते हुए नई दिल्ली जाएगी। मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि दिल्ली मंडल में रेल ओवरब्रिज पर विकास एवं मरम्मत का कार्य चल रहा है। इसकी वजह से रूट परिवर्तित किया गया है।

Popular Articles