Friday, December 27, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

42 गांवों को जोड़ने वाले आर्च ब्रिज से आवाजाही पर लगी रोक

टिहरी के प्रतापनगर क्षेत्र में 42 गांवों को जोड़ने वाले आर्च ब्रिज के दोनों हिस्से झुक गए हैं। इसके परिणामस्वरूप, लोक निर्माण विभाग ने पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। पुल से छोटे वाहनों की आवाजाही ही सुरक्षित रहेगी।

टिहरी झील पर देवीसौड़ में बने लगभग 160 मीटर लंबे आर्च ब्रिज का रखरखाव नहीं होने के कारण उसका डामर उखड़ गया है। इसके अलावा, पुल के दोनों हिस्सों पर भी भारी वाहनों की आवाजाही से तीन से चार इंच झुकाव आ गया है। पुल की भार क्षमता मात्र 24 टन है, लेकिन इस पर 30 टन से अधिक भारी वाहनों की आवाजाही हो रही थी।

Popular Articles