टिहरी के प्रतापनगर क्षेत्र में 42 गांवों को जोड़ने वाले आर्च ब्रिज के दोनों हिस्से झुक गए हैं। इसके परिणामस्वरूप, लोक निर्माण विभाग ने पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। पुल से छोटे वाहनों की आवाजाही ही सुरक्षित रहेगी।
टिहरी झील पर देवीसौड़ में बने लगभग 160 मीटर लंबे आर्च ब्रिज का रखरखाव नहीं होने के कारण उसका डामर उखड़ गया है। इसके अलावा, पुल के दोनों हिस्सों पर भी भारी वाहनों की आवाजाही से तीन से चार इंच झुकाव आ गया है। पुल की भार क्षमता मात्र 24 टन है, लेकिन इस पर 30 टन से अधिक भारी वाहनों की आवाजाही हो रही थी।