Saturday, December 21, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

39 दिन बाद सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू

केदारघाटी में आई आपदा के 39 दिन बाद रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। हाईवे के खुलने से स्थानीय के साथ केदारनाथ जाने वाले यात्रियों ने भी राहत की सांस ली है। बीते 31 जुलाई को आई आपदा से हाईवे जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गया था। तब से ही यहां वाहनों की आवाजाही ठप थी। आपदा के बाद से एनएच की टीम यहां हाईवे को दुरुस्त करने का काम चल रहा था। रविवार को दोपहर बाद हाईवे पर सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई। हालांकि मार्ग अभी भी कई जगहों पर संवेदनशील बना है। मुनकटिया और गौरीकुंड डाट पुल से पहले कीचड़ हो रखा है, जिससे वाहनों के संचालन में दिक्कत हो रही है। एनएच के अधिशासी अभियंता निर्भय सिंह ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे को अब छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है।

Popular Articles