NHAI ने KYC कम्पलीट नहीं किये गए FASTag को 31 जनवरी के बाद डीएक्टिवेट करने का फैसला किया है l NHAI ने कहा है की उपयोगकर्ताओं को RBI दिशानिर्देशों के अनुसार FASTags के लिएय KYC पूरा करना होगा और incomplete KYC वाले FASTag 31 जनवरी, 2024 के बाद बैंकों द्वारा निष्क्रिय कर दिए जायेंगे l
दरअसल NHAI इलेक्ट्रॉनिक टोल collection सिस्टम की गुणवक्ता को बढ़ाना चाहती है और एक वाहन, एक FASTag के दुरूपयोग को रोकने के लिए बनाई गई हैl NHAI के अनुसार केवल लेटेस्ट FASTag एकाउंट्स एक्टिव रहेंगे क्योंकि पिचले टैग निष्क्रिय कर दिए जायेंगे और 31 जनवरी 2024 के बाद ब्लैकलिस्ट कर दिए जायेंगे l माना जा रहा है कि NHAI ने यह पहल एक गाड़ी के लिए कई फास्टैग जारी करने और RBI के नियमों का उल्लंघन कर KYC के बिना फास्टैग जारी किए जाने की हालिया रिपोर्टों के जवाब में की है l
देशभर में आठ करोड़ से अधिक वाहन चालक फास्टैग का इस्तेमाल कर रहे हैं जो कुल वाहनों का लगभग 98 प्रतिशत है. इस व्यवस्था ने देश में इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली की रफ्तार काफी तेज कर दी है l
इस संबंध में किसी तरह की सहायता या जानकारी के लिए फास्टैग उपयोगकर्ता अपने नजदीकी टोल प्लाजा या संबंधित जारीकर्ता बैंकों के टोल-फ्री ग्राहक सेवा नंबर पर संपर्क कर सकते हैंl