Monday, December 22, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

26 से 30 दिसंबर मसूरी में होगा विंटर लाइन कार्निवाल

मसूरी में विंटर लाइन कार्निवाल का आयोजन 26 से 30 दिसंबर तक होगा। इसकी तैयारी के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल ने शुक्रवार को विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान विंटर लाइन कार्निवाल को भव्यता से मनाए जाने पर चर्चा की गई। अधिकारियों को दायित्व भी दिए गए।

डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि विंटर लाइन कार्निवाल के आयोजन के लिए ठोस रणनीति बनाकर आयोजन समिति का गठन करें। अधिकारी, कर्मचारी सक्रियता एवं आपसी तालमेल के साथ दिए गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे। विंटर लाइन कार्निवाल में लोक पारंपरिक उत्पाद, व्यंजन एवं कलाकारों की प्रस्तुति से रौनक आएगी। डीएफओ मसूरी एवं डीटीडीओ को साहसिक क्रिया-कलाप एवं बर्ड वॉचिंग सहित विभिन्न गतिविधियों को सफल बनाने के लिए दायित्व दिया गया है। डीएम ने कहा कि शहर की मालरोड पर गोल्फकार्ड, बैरियर पर ई-टिकटिंग काउंटर, मार्डन साइनेजिस, पब्लिक इन्क्वारी काउंटर आदि सुविधा दी जा रही है। विंटर लाइन कार्निवाल में आने वाले पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके प्रयास किए जाएं। पहली बार किंग्रेग एवं हाथीपांव सेटेलाइट पार्किग से आधुनिक शटल सेवा के संचालन से मसूरी में आवागमन बेहतर होगा।

Popular Articles