अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (स्थानीय समयानुसार) को 2028 में आयोजित होने वाले लॉस एंजिलिस ओलंपिक खेलों के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में टास्क फोर्स की स्थापना के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह आयोजन सुरक्षित, निर्बाध और ऐतिहासिक रूप से सफल होगा। 2028 के ओलंपिक, यूटा के साल्ट लेक सिटी में 2002 के शीतकालीन खेलों के बाद आयोजित होने वाले पहले ओलंपिक होंगे। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए कहा, ‘लॉस एंजिलिस ओलंपिक अमेरिका के लिए एक अद्भुत क्षण होगा। यह अविश्वनीय होने वाला है। यह बहुत रोमांचक होगा।’ हालांकि व्हाइट हाउस ने तुरंत यह नहीं बताया कि टास्क फोर्स क्या करेगी या उसका असली काम क्या है। व्हाइट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में ट्रंप ने अमेरिकी ओलंपिक और पैरालंपिक समिति (USOPC) के निदेशक मंडल की अध्यक्ष जीन साइक्स की तारीफ की, क्योंकि यूएसओपीसी ने महिला खेलों में ट्रांसजेंडरों को खेलने से रोकने का फैसला किया था। ट्रंप ने कहा, ‘अमेरिका 2028 के ओलंपिक खेलों में ऐसा नहीं होने देगा कि पुरुष आकर महिलाओं से उनकी ट्रॉफी छीन लें।’ जब ट्रंप ने जीन साइक्स की तारीफ की, तो उन्होंने चौंकते हुए पूछा कि कमरे में किसी ने तालियां क्यों नहीं बजाईं। इसके बाद कुछ लोगों ने ताली बजाई। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि ट्रंप इस वैश्विक खेल की तैयारी को अपने लिए बहुत बड़ा सम्मान मानते हैं। उन्होंने बताया कि खेल ट्रंप के सबसे पसंदीदा विषयों में से एक हैं। लॉस एंजिलिस 2028 (LA28) के अध्यक्ष केसी वासरमैन ने कहा कि टास्क फोर्स हमारी तैयारियों का एक जरूरी हिस्सा है और 2028 की गर्मियों में दुनिया के अब तक के सबसे बड़े, बल्कि सबसे शानदार खेलों के आयोजन के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
संघीय और स्थानीय एजेंसियों के साथ मिलकर काम करेगी टास्क फोर्स: टैमी ब्रूस
मंगलवार दोपहर (स्थानीय समयानुसार) एक प्रेस ब्रीफिंग में विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि टास्क फोर्स सुव्यवस्थित वीजा प्रक्रिया, सुरक्षा और ट्रांसपोर्ट की योजना में अलग-अलग संघीय और स्थानीय एजेंसियों के साथ मिलकर काम करेगी ताकि खेलों में कोई परेशानी न हो। ट्रंप ने बताया कि टास्क फोर्स के सदस्यों में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी और होमलैंड सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम शामिल हैं।