Saturday, July 5, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

PM Modi करेंगे 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 जनवरी को उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। खेल मंत्री रेखा आर्या ने ये जानकारी देते हुए कहा कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री के हाथों खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास कराने का प्रयास भी किया जाएगा।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने शुक्रवार को रायपुर स्थित राष्ट्रीय खेल सचिवालय में खेल विश्वविद्यालय की भूमि हस्तांतरण और खेल विश्वविद्यालय को लेकर प्रस्तावित एक्ट में संशोधन को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में विभागीय मंत्री ने कहा कि खेल विश्वविद्यालय विधेयक को राजभवन ने कुछ आपत्तियों के साथ लौटाया है। इस संबंध में शुक्रवार को उन्होंने विधायी प्रमुख सचिव से वार्ता कर विधेयक में संशोधन और प्रस्तावित एक्ट को लेकर अध्यादेश जारी करने पर विचार किया जा रहा है। खेल विभाग इसी माह खेल विश्वविद्यालय के अध्यादेश को राजभवन भेजेगा। इसके बाद विश्वविद्यालय को लेकर अधिसूचना जारी की जाएगी।

Popular Articles