Saturday, March 22, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

14वें बच्चे के पिता बने एलन मस्क

मशहूर अरबपति कारोबारी एलन मस्क 14वीं बार पिता बने हैं। मस्क की कंपनी न्यूरालिंक से जुड़ीं शिवोन जिलिस ने मस्क के साथ अपने चौथे बच्चे की जानकारी दी है। शिवोन जिलिस ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘एलन से बात करने के बाद और अपनी बेटी आर्केडिया के जन्मदिन के मौके पर, मुझे लगता है कि आपको अपने बेटे शेल्डन लिकरगस के बारे में बताना सही होगा।’ जिलिस ने लिखा कि ‘शेल्डन एक जगरनॉट की तरह है और उसका दिल सोने का है। मैं उसे बेहद प्यार करती हूं।’ मस्क ने भी इस पोस्ट पर दिल का इमोजी बनाकर प्रतिक्रिया दी है।  शिवोन जिलिस ने मस्क के साथ आईवीएफ तकनीक के जरिए साल 2021 में स्ट्राइडर और एजुर को जन्म दिया था। साल 2024 में दोनों के तीसरे बच्चे आर्केडिया का जन्म हुआ। मस्क ने आर्केडिया के जन्म के कई महीने बाद उसके बारे में बताया था। शिवोन जिलिस, मस्क की कंपनी न्यूरालिंग में एआई एक्सपर्ट हैं और प्रमुख पद पर तैनात हैं। मस्क के अपनी पहली पत्नी और कनाडा मूल की लेखिका जस्टिन विल्सन से पांच बच्चे हैं, जिनमें जुड़वा बच्चे ग्रिफिन और विवियन और काइ, सैक्सन और डेमियन शामिल हैं। मस्क और विल्सन के पहले बच्चे नेवादा की जन्म के 10 हफ्ते बाद ही बीमारी से मौत हो गई थी। साल 2020 में गायिका ग्रिम्स ने मस्क के तीन और बच्चों को जन्म दिया। ये बच्चे सरोगेसी से हुए।

गौरतलब है कि एलन मस्क ने बीते दिनों दुनिया में गिरती जन्मदर पर चिंता जाहिर की थी और इसे मानव सभ्यता के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया था। अब मस्क के 14 बच्चों का पिता बनने के पीछे भी उनका यही दर्शन वजह माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इंफ्लुएंशर एश्ले सेंट क्लेयर ने भी बीती 14 फरवरी 2025 सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि पांच माह पहले उसने बच्चे को जन्म दिया है और इस बच्चे के पिता एलन मस्क हैं। हालांकि अभी तक एलन मस्क की तरफ से न तो इसकी पुष्टि की है और नहीं इससे इनकार किया है।

Popular Articles