Saturday, December 21, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

100 दिनों में देश की प्रगति के हर क्षेत्र पर ध्यान देने की कोशिश की: PM

गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौथे वैश्विक अक्षय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन और एक्सपो (री-इनवेस्ट) का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के 100 दिन के काम की उपलब्धियां गिनाईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 100 दिन में केंद्र सरकार ने हर क्षेत्र कारक पर ध्यान देने की कोशिश की है।  पीएम ने कहा कि तीसरे कार्यकाल के शुरुआती 100 दिनों ने हमारी प्राथमिकताओं, तीव्र प्रगति और महत्वाकांक्षी पैमाने को प्रदर्शित करते हुए मंच तैयार कर दिया है। यह तो बस शुरुआत है। हमारे पहले 100 दिनों के आधार पर कई और पहल की जानी हैं। इन 100 दिनों में भौतिक और सामाजिक बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं।  पीएम ने कहा कि हमारा तीसरा कार्यकाल निश्चित रूप से दलितों, उत्पीड़ित और वंचित वर्ग को सम्मानित जीवन की गारंटी देगा। 140 करोड़ भारतीय भारत को शीर्ष 3 अर्थव्यवस्थाओं में ले जाने के संकल्प के साथ काम कर रहे हैं। तीसरे कार्यकाल के 100 दिन में हमने प्राथमिकता के आधार पर काम किया है। हमने हर उस सेक्टर पर ध्यान दिया, जो भारत के तेज विकास के लिए जरूरी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार के पिछले दो कार्यकाल में हम चार करोड़ घर बना चुके हैं। तीसरे कार्यकाल में हमारी सरकार ने तीन करोड़ नए घर बनाने का काम शुरू भी कर दिया है। भारत में हम सात करोड़ घर बना रहे हैं। वैश्विक सम्मेलन भी भारत के विजन और मिशन का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि 60 साल बाद भारत की जनता ने पहली बार किसी सरकार को तीसरा कार्यकाल दिया है। हमारी सरकार को तीसरा कार्यकाल मिलने के पीछे भारत की बहुत बड़ी आकांक्षाएं हैं।140 करोड़ भारतीयों को भरोसा है, भारत के युवाओं को भरोसा है, भारत की महिलाओं को भरोसा है कि पिछले 10 साल में जिन आकांक्षाओं को पंख लगे, वो तीसरे कार्यकाल में नई उड़ान भरेंगे।

Popular Articles